पाँव तले की चीज़
है सर पे चढी हुई
कुछ धूल हटे दोस्तों
आँधियां उठाओ
अँधेरा बहुत है
काफ़ी नहीं दिये
अब सवेरा हो दोस्तों
सूरज बुलाओ
जलते हैं सीने
प्यास गहरी है
आँसू न बहाओ दोस्तों
सैलाब ले आओ
बहुत हो चुका
अब सोना नहीं है
लोरी न गाओ दोस्तों
रणभेरी बजाओ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
bhai wah, bahut khoob, aapne to mere dil ki baat kah di.
ReplyDelete"अँधेरा बहुत है
ReplyDeleteकाफ़ी नहीं दिये
अब सवेरा हो दोस्तों
सूरज बुलाओ"
व्यक्त के साथ बहुत कुछ अव्यक्त कहती पंक्तियाँ . धन्यवाद .