भागना अब भी पीछे तितलियों के
खिलौनों से बहल जाना
झाँकना औरों की थाली में
चाँद पाने को मचल जाना
मुझे पहले मुझे पहले की
वही ज़िद पुरानी
जो चाहें जब चाहें हो वही
करें हम मनमानी
उस एक ही गड्ढे में
गिरना बार बार
बात बेबात पर कभी भी
लड़ाई आर पार
गलतियाँ करके सुधरते नहीं
हम कभी भी बड़े होते नहीं
खिलौनों से बहल जाना
झाँकना औरों की थाली में
चाँद पाने को मचल जाना
मुझे पहले मुझे पहले की
वही ज़िद पुरानी
जो चाहें जब चाहें हो वही
करें हम मनमानी
उस एक ही गड्ढे में
गिरना बार बार
बात बेबात पर कभी भी
लड़ाई आर पार
गलतियाँ करके सुधरते नहीं
हम कभी भी बड़े होते नहीं
No comments:
Post a Comment