Friday, 17 May 2013

कभी तो

और भी घना होगा अन्धेरा तो क्या
कभी तो कटेगी ये बियाबान रात
निकलेगा कभी तो यहाँ भी सूरज 
कभी तो बस्तियों मे उजाला होगा
और भी कुछ होगा कफ़न के सिवा 
पहनने को ज़िंदा लाशों के तन पर 
अनगिनत मासूम इंसानों के बच्चे 
रह गए आज सिर्फ कंकाल बन कर 
कहीं घूरों पे कुत्तों से टुकड़ों की झडपें 
अस्पतालों के बाहर दवाई को तड़पें 
खाने को केवल जिन्हें गम हैं अभी   
उनके भी हलकों में निवाला होगा 
कभी तो बस्तियों मे उजाला होगा

1 comment: