हवा खींचते थे भीतर
और कर देते थे बाहर
कभी पेट पिचकावें कभी गाल
सुबह अकेले घर में
कभी साथ साथ पार्कों में
और कभी बड़े जलसों में गांधी मैदानों में
ये धंधा था उनका कुल जमा
सीधा साधा साफ़ सुथरा
सब ठीक ठाक था कि एकदिन
उनने भीतर खींची तो हवा
लेकिन उगलने लगे आग
न जाने क्यों
हो सकता है कि दिमाग में इधर उधर कहीं
गलत जगह घुस गई हो हवा
हवा का क्या है कहीं भी घुस जाती है
खैर जो वो निकली आग तो फ़ैल गई
और जलाने लगी घास और जंगल
भेड़ें हुई परेशान
गडरियों के धंधे में हुआ दखल
उनने उठा लिए डंडे और मचा दिया दंगल
आनन फानन में मामला रफा दफा
अच्छे अच्छों की निकल गई हवा
बोलो सियावर राम चंद्र की ........
और कर देते थे बाहर
कभी पेट पिचकावें कभी गाल
सुबह अकेले घर में
कभी साथ साथ पार्कों में
और कभी बड़े जलसों में गांधी मैदानों में
ये धंधा था उनका कुल जमा
सीधा साधा साफ़ सुथरा
सब ठीक ठाक था कि एकदिन
उनने भीतर खींची तो हवा
लेकिन उगलने लगे आग
न जाने क्यों
हो सकता है कि दिमाग में इधर उधर कहीं
गलत जगह घुस गई हो हवा
हवा का क्या है कहीं भी घुस जाती है
खैर जो वो निकली आग तो फ़ैल गई
और जलाने लगी घास और जंगल
भेड़ें हुई परेशान
गडरियों के धंधे में हुआ दखल
उनने उठा लिए डंडे और मचा दिया दंगल
आनन फानन में मामला रफा दफा
अच्छे अच्छों की निकल गई हवा
बोलो सियावर राम चंद्र की ........
No comments:
Post a Comment